ताजा खबरे
WhatsApp Image 2020 11 01 at 14.27.06 शहर जिला कांग्रेस सेवादल की सभा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। शहर जिला कांग्रेस सेवादल बीकानेर की सभा नई कार्यकारिणी  का  गठन  करने हेतु ब्रह्म बगीचा बीकानेर में आयोजित की गयी ।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर हर्ष ने की । उन्होंने बताया की सभा में ध्वज रोहण कार्यक्रम , संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा , दल जगत पुस्तक को शीघ्र शुरू करने की चर्चा हुई ।कार्यकारिणी  प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार गठित की जावेगी ।सभा में वरिष्ठ पूर्व मुख्य संगठक नरसिंह दास व्यास ने संगठन को मजबूत बनाने तथा कोरोना महामारी के समय में सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने तथा नो मास्क नो एंट्री स्लोगन पर जोर देने हेतु कहा । सभा में एजाज पता, श्रीमती सुजाता बजाज, नटवर जोशी , जाकिर हुसैन , बालमुकुंद व्यास, देवानंद चावरिया , देवेंद्र चौहान , महावीर स्वामी , राकेश बिश्नोई , अहमद अली भाटी , महावीर गहलोत , गिरधर जोशी , सईद अली , रामदेव व्यास , कमल किशोर पुरोहित , गगन कुमार सेठिया एडवोकेट, भरतपुरोहित , सलीम बिहानी ,खेमचंद तेजी , लाल चंद गहलोत ,यूनुस अली , भंवर पुरोहित  ने शामिल होकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया । कार्यक्रम का सञ्चालन धनसुख आचार्य ने किया ।


Share This News