Thar post बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने हमेशा झूठ का सहारा लिया। देश का विकास करवाने के बजाय बेरोजगारी को बढ़ावा देकर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश की। रीट परीक्षा के मामले में उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक में यदि किसी की ऑलपिन की नोक के बराबर भी भूमिका है तो वह जेल जाएगा। एसओजी तह तक जा रही है, कुछ जेल चले गए हैं और कुछ और जाएंगे। अन्य सवाल पर उनका कहना था कि सीबीआई जांच कराने के पीछे भाजपा की मंशा कुछ और है। तीन साल में भाजपा राजस्थान में एंटी एनकंबेंसी का माहौल नहीं बना पाई, इसलिए अब केन्द्र के इशारे व आरएसएस के लोगों के कहने पर माहौल बनाया जा रहा है, ताकि कांग्रेस सरकार को बदनाम कर सकें। डोटासरा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य बेरोजगारों को नौकरियां देना नहीं है, बल्कि ये चाहते हैं कि जांच सीबीआई के पास चली जाए तो अगले दो साल में कोई भर्ती नहीं हो और सभी दफ्तर सील कर दिए जाएं। ये केन्द्र के इशारे पर षड्यंत्र रच रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि हमने परीक्षा वापस कराने कह दिया है और पद भी बढ़ा दिए हैं। अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी।
पहली बार आउट नहीं हुआ पेपर
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा का पेपर पहली बार आउट नहीं हुआ है। वसुंधरा राजे के कार्यकाल में आधा दर्जन परीक्षाओं के पेपर आउट हुए, लेकिन लॉकल पुलिस को जांच देकर मामला रफा-दफा कर दिया। किसी की जांच सीबीआई से नहीं करवाई। भाजपा वाले किसी एक पेपर लीक प्रकरण का परिणाम बता दे, जो कहेंगे करने को तैयार हूं। डोटासरा ने कहा कि हमने एसओजी से जांच करवाई, ये (भाजपा) तो शांत पड़ गए थे, एसओजी ने जांच में गिरफ्तारी की और नकल गिरोह का खुलासा किया तो ये वापस एक्टिव हुए।
सात साल का हिसाब नहीं दे पाए
डोटासरा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को बजाएंगे। मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उन पर खरी नहीं उतर पाई। न तो किसानों की आय दुगुनी की और न ही नोटबंदी के बाद अपराध और आतंकवाद पर अंकुश लगा पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से 60 साल का हिसाब मांगने वाले मोदी जी सात साल का हिसाब नहीं दे पाए। देश में महंगाई चरम पर है, ये जो तेल के भाव कम हुए हैं, वो भी पांच राज्यों में चुनाव के चलते किए हैं।
भाजपा राम जन्मभूमि चंदा पार्टी
बीजेपी के साथ आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस के लोग भ्रष्टाचार में डूबे है। बीजेपी और आरएसएस के लोग धर्म के नाम पर कर भष्ट्राचार रहे हैं। ये लोग धर्म के नाम पर चंदा उगाते और फिर बेईमान करते हैं। डोटसरा ने कहा कि भाजपा ने रामजन्म भूमि के नाम पर चंदा वसूल कर अपनी पार्टी का हाईटेक कार्यालय बना लिया। डोटासरा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश गुजरात मॉडल लागू करने की बात कर रहे हैं।
कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यशैली पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि संगठन ही सत्ता के द्वार खोलता है संगठन से जुड़े हर व्यक्ति का समर्पण पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाता है यह शिविर इसीलिए आयोजित किये जा रहे हैं ताकि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ भाजपा और गैर कांग्रेसी पार्टियों के अनर्गल प्रचार का जवाब दिया जा सके। भाजपा के काले झंडों के जवाब में डोटासरा ने कहा कि मुझे या कांग्रेस को काले झंडो से नही काले मन वालो से डर लगता है और भाजपा इस देश मे सिर्फ अलगाव बढा रही है जिससे देश के सौहार्द पूर्ण वातावरण को नुकसान हो रहा है हमारी जिमेदारी है कि हम ऐसे झूठे लोगो से देश को बचाये डोटासरा ने कहा कि आप सभी के लिए में हर समय उपलब्ध हु और डिजिटल सदस्यता अभियान से बनने वाले कार्ड से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जनता से जुड़े कार्य किसी भी सरकारी महकमे में सीधे जाकर करवा सकता है कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए डोटासरा ने कहा कि आप तो जनता के लिए खुला खेलो आपकी हर समस्या के समाधान के लिए डोटासरा बैठा है।
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया ।साथ ही डोटासरा जी को आश्वस्त किया कि आपके इस शिविर से सभी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया है और पूरी तरह से प्रशिक्षित कार्यकर्ता इस बार पूरी ताकत से जिले में कांग्रेस का परचम लहराएगा
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि शिविर को काबीना मंत्री गोविंदराम मेघवाल, राज्य मंत्री भवर सिंह भाटी, मदनगोपाल मेघवाल, लक्ष्मण कड़वासरा,प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, कन्हैयालाल झवर, प्रशिक्षक कुलदीप पुनिया,सी.बी.यादव, सायंतनी राय ने संबोधित करते हुए कांग्रेस के इतिहास और भाजपा के कुप्रचार के बीच फर्क समझाया
रवि पारीक ने आभार जताया।
शिविर को सफल करवाने में ललित तेजस्वी,विकास तंवर,शिव कुमार गहलोत, मनोज किराडू, रविकांत वाल्मीकि, दिलीप बांठिया,अरविंद मिढा, जहुरदिन जलवाली ,सोनू बारासा,अभिषेक गहलोत, राजेश दाधीच, लालचंद गहलोत, किशन स्वामी,अभिषेक पंवार,लकी गहलोत, दीपक कच्छावा आदि ने कार्य किया।