Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। नारायणा हॉस्पिटल जयपुर एवं rotary club aadhya के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम हुआ। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमेंद्र अग्रवाल ने hemendra Agarwal (सीनियर आर्थोपेडिक एवं जोड़ -प्रत्यारोपण) पर चर्चा की। वर्तमान में लोगों को जल्द ही घुटनों की समस्या हो जाती हैं उसके दर्द निवारण हेतु स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताया, लाभार्थी मरीजों ने भी अपने अनुभव शेयर किया,कार्यक्रम में 70लोगों ने हिस्सा लिया । हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर ने बताया की स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम शनिवार को चिराग होटल बीकानेर में आयोजित किया। इस अवसर पर व्यवसायी राजेश चुरा, आशीष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।