Thar पोस्ट, न्यूज। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण (पुजारी सेवक) समाज की दो दिवसीय राज्य स्तरीय वैचारिक कार्यशाला का देर रात्रि को समापन हुआ।
संयोजक कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया की रविवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुए सत्रों में सामाजिक सुदृढ़ीकरण, शिक्षा संस्कार, रोजगार, और राजनैतिक ताकत को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सभी सत्रों का समाहार करते हुए आयोजित पंचायत में राज्य भर से आए समाज के प्रमुख लोगो ने फैसला किया की राज्य स्तर पर अलग अलग शहरों की संस्थाओं का एकीकरण किया जाएगा, शिक्षा के लिए अध्यनरत विधार्थियो के लिए वाचनालय और छात्रावास का निर्माण, रोजगार शिविर, केरियर मार्गदर्शन शिविर, आयोजित करने का फैसला सत्रों के दौरान हुआ|
समाज की राजनीति के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने ताकत बढ़ाने का एक स्वर में फैसला हुआ उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने फैसला लिया की संगठन और निर्वाचित प्रणाली दोनो में ही समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात राष्ट्रीय पार्टियों से करने की सहमति हुई आने वाले विधानसभा चुनाव, पालिका और पंचायत चुनावों के लिए अलग अलग क्षेत्रों से टिकट की मांग करने और संगठन की नियुक्तियों में ब्लॉक से लेकर राज्य संगठन तक प्रतिनिधित्व लेने का फैसला हुआ
वर्तमान में जो भी सामाजिक व्यक्ति किसी भी पार्टी में प्रतिनिधित्व कर रहा है उसकी ताकत को बढ़ाने पर भी सर्वसम्मति से फैसला हुआ
समिति सदस्य ओ.पी.शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला के वैचारिक सत्रों में जयपुर, जोधपुर, पाली, सोजत, नागौर, नोखा, कोलायत, फलोदी, जैसलमेर, पोकरण, मेड़ता, रतनगढ़, डूंगरगढ़, सरदारशहर, फतेहपुर, सीकर, उदयपुर, राजलदेशर, सुजानगढ़, आदि क्षेत्रों से महिला और पुरषो ने भागीदारी निभाई
समिति सदस्य आर के शर्मा ने बताया की वैचारिक सत्रों में मुरलीमनोहर भोजक,केशरी भोजक राजेश शर्मा, राकेश शर्मा,अजय शर्मा हरीश बी शर्मा, गणेश शर्मा, श्रीमती ऋतु शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, दिलीप भोजक, शोभाचंद भोजक, जितेंद्र भोजक, गौरव पांडे रमेश पांडे, सूर्यप्रकाश शर्मा, अनिल शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, सत्यदेव शर्मा, मन्नू सेवग, बजरंग लाल सेवग सहित प्रमुख लोगो ने अपनी बात हर सत्र में प्रमुखता से रखी|
आभार वरिष्ठ समाज सेवी दुर्गादत भोजक ने जताया,सत्रों का संचालन जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने किया।व्यवस्थाओं का जिम्मा निलेश शर्मा, अरुण शर्मा पप्पू,भवानी शर्मा, खुश भोजक ने संभाल रखा था।
इस कार्यशाला में पार्षद अनामिका शर्मा, पार्षद दुलीचंद सेवग,श्रीलाल सेवग, संजय शर्मा, श्री बलदेव शर्मा, श्रीमती ज्ञानवती शर्मा, श्रीमती मंजू , श्रीमती रेखा, जेठमल शर्मा, बाबूलाल सेवग, विनोद भोजक, श्रीमती सरोज देवी,गणेश दास सेवग, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग,पूनमचंद शर्मा, प्रोफेसर नरेद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट उमाशंकर शर्मा, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे
अंत में वरिष्ठ समाज सेवी देवकृष्ण कौशिक, वरिष्ठ नेता भवानीशंकर शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी गंगादास कौशिक, स्वतंत्रा सेनानी किशन गोपाल उर्फ गुट्ड महाराज के तेल चित्रों पर पुष्पांजलि कर संगठन गीत के माध्यम से समापन हुआ।