ताजा खबरे
देश दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में यहां मिले मिसाइल के टुकड़ेदेर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास !बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या 6 तक पहुंचीबीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें, सायरन गूंजा, कुछ लोगों ने की ये शिकायतेंसभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायल
IMG 20250507 WA0020 बीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें, सायरन गूंजा, कुछ लोगों ने की ये शिकायतें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में बुधवार सायं 8.15 से साढ़े आठ बजे तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान आमजन ने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और वाहनों की लाइटें बंद रखकर अपनी भागीदारी निभाई। ब्लैक आउट का साइरन बजने के साथ ही आमजन ने लाइटें बंद कर ली। मुख्य सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें भी बंद रहीं। शहरी परकोटे में भी ब्लैक आउट का असर देखने को मिला। कई स्थानों पर ब्लैक आउट के निर्धारित समय से पूर्व ही अपनी दुकानें बंद कर ली। गंगाशहर, मुरलीधर व्यास नगर और मुक्ता प्रसाद नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी आमजन ने लाइटें बंद की। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट को लेकर उत्सुकता रही।

जयनारायण व्यास कॉलोनी के कुछ लोगों ने सायरन सुनाई नहीं देने की शिकायत की। वहीं जस्सूसर गेट सहित कई इलाकों में रोड लाइट चालू मिली।


Share This News