ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
1639924777024 कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के समारोह में पुस्तिका का विमोचन ** श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन 25 से 31 तक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20211219 wa023339802304912922279 कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के समारोह में पुस्तिका का विमोचन ** श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन 25 से 31 तक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी, बीकानेर की ओर से रविवार को शिव पार्वती मंदिर भवन, गोपेश्वर बस्ती में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों ने संस्था की 2 वर्ष के कार्यकलापों की पुस्तिका “सफर” का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में वर्ष पर्यंत किए जाने वाले सेवा कार्यों तथा शिक्षा, चिकित्सा और महिला सशक्तिकरण पर मंथन हुए और उसमें जो जन सहभागिता से बात निकल कर आई उन पर पूरे वर्ष कार्य करने का संकल्प लिया गया।
संस्था सरक्षक श्री राजकुमार किराड़ू ने बताया कि कार्यक्रम में मंचासीन शिक्षा, चिकित्सा और महिला सशक्तिकरण के एक्सपर्ट विषय विशेषज्ञों के रूप में श्रीमती ज्योति बाला, संयुक्त निदेशक, पेंशन विभाग राजस्थान सरकार, श्रीमती प्रीति जयपालिया सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग, श्रीमती विमला मेघवाल, अधिष्ठाता स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, श्रीमती श्यामा पुरोहित, प्राचार्य, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय बीकानेर,श्री विजय शंकर आचार्य, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, श्री हेम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, श्री संजय आचार्य ने जनसहभागिता से प्राप्त विचारों को समायोजित करते हुए मुख्य बिंदुओं पर कार्य करने की रूपरेखा रखी।
अध्य्क्ष श्री कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि आगामी 1 वर्ष तक व्यवस्था परिवर्तन के लिए शिक्षा, चिकित्सा व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किस तरह का काम करें , संस्था के सभी सदस्यों से वो किन विषयों पर काम करना चाहते हैं और वो किस तरह का सहयोग देना चाहते हैं ये सुझाव प्रारूप में भरकर लिए गए थे।
विभिन्न विशेषज्ञों एवं उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सुझावों का संकलन कर 1 वर्ष के लिए व्यवस्था परिवर्तन हेतु विभिन्न प्रकार के एजेंडा बिंदुओं का निर्धारण किया गया जिन्हें सरंक्षक श्री ओम सोनगरा द्वारा उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष पढ़ कर सुनाया गया।
इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीमती उमा सुथार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले कुछ समय से सोसायटी के द्वारा किये गए बेहतरीन कार्यों की वजह से आज संस्था किसी परिचय की मोहताज नही है तथा निष्पक्षता, पारदर्शिता, एवं गैर राजनीतिक सोच के साथ सबको साथ लेकर चलने की कार्य प्रणाली पर अग्रसर है।
उपस्थित सभी विशेषज्ञों, जनसमुदाय ने वर्ष भर के एजेंडा बिंदुओं को पूरा करने के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में गौरी शंकर गहलोत, मुकेश जोशी, यज्ञेश नारायण ,सुरेन्द्र गहलोत,पन्ना लाल सोलंकी, राहुल पुरोहित,आशीष रंगा, विनायक व्यास, हितेश, रोहित श्रीमाली, राज कुमार पंवार, प्रेम कुमार गहलोत, गौरी शंकर भाटी, मुरली गहलोत, भीम बीकानेरी, गोवर्धन व्यास महेश व्यास रीतेश व्यास राजेश व्यास सहित अनेक महानुभावों ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के मीडिया प्रभारी अनन्त श्रीमाली ने धन्यवाद ज्ञापित कर आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

बीकानेर। दुर्गादेवी चूरा की पावन स्मृति में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन 25 से 31 दिसम्बर आयोजित होगा। जिसके पोस्टर का लोकार्पण समाजेसवी राजेश चूरा व शंकर पुरोहित द्वारा किया गया। आयोजन से जुड़े हरिनारायण चूरा ने बताया कि सूरदासाणी बगेची में आयोजित भागवत कथा का वाचन पंडित मुरली मनोहर व्यास करेंगे। इस दौरान वाराह अवतार,कपिल आख्यान,वामन अवतार,छप्पन भोग,रूखमणी विवाह के प्रसंगों को सुनाया जाएगा।


Share This News