Thar पोस्ट, न्यूज़। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव दिल्ली एम्स के आईसीयू में लगभग 24-25 दिन से हैं। तबीयत में उतार चढ़ाव जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत में मामूली सुधार आया है। राजू श्रीवास्तव अभी भी बेहोश हैं और वह वेंटिलेटर पर ही हैं. उनकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. कुछ दिनों पहले राजू श्रीवास्तव को बुखार हो गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार राजू श्रीवास्तव के बुखार में थोड़ा आराम आया है. राजू श्रीवास्तव इन दिनों मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उनकी सेहत में बीच-बीच में कुछ सुधार हुआ था जिसके बाद कुछ समय के लिए वेंटिलेटर हटा दिया गया था. जब उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी तो वेंटलेटर लगा दिया. राजू श्रीवास्तव की सुधार बहुत स्लो है. डॉक्टर्स के अनुसार उनकी सेहत में सुधार होने में थोड़ा समय लग सकता है.