ताजा खबरे
ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतराबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल: मैच के पोस्टर का विमोचनसाहित्य अकादमी द्वारा एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव-2025 का आयोजन 7 मार्च सेहोली पर सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नगर निगम को पत्र लिखा90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्टएसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविरभाजपा गंगाशहर मंडल कार्यालय का उद्घाटनउत्तरी हवाएं चलेगी, गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद गर्मीबीकानेर : अकेली रह रही महिला का शव मिलाबीकानेरी होली : श्रीश्याम फाग महोत्सव 8 को** *शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज कल करेगा होलका का आगाज
IMG 20220812 185152 10 जानलेवा हमले की घटना में कार्रवाई की मांग। Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)

Thar पोस्ट , न्यूज। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) ने राजकीय महाविद्यालय, नागौर के शिक्षकों पर छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अविलम्ब कानूनी कार्रवाही की मांग की है।

रुक्टा ( राष्ट्रीय) के महामंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सू ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 21 सितंबर 2022 को श्री बी. आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर के शिक्षक साथी श्री जगदीश झींझा एवं अविनाश व्यास पर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष वासुदेव बांता एवं उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया।घटना के समय श्री बी. आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर में स्नातक एवं बी.एड. कक्षाओं की विश्वविद्यालय परीक्षा चल रही थी,जिसमें विद्यार्थियों को नकल करने से रोकने पर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष वासुदेव बांता द्वारा महाविद्यालय परिसर में शिक्षक साथियों को धमकी दी गई। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा नियंत्रण कक्ष में जमा कर पैक करते समय पुनः इन्हीं विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ का प्रयास किया एवं पैकिंग का वीडियो बनाकर परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने का प्रयास करते हुए राजकार्य में बाधा पहुँचाई।महाविद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों ने जब उक्त कृत्य का विरोध किया तो वे शिक्षक साथियों को धमकी देकर चले गए। तत्पश्चात् महाविद्यालय के सहायक आचार्य जगदीश झींझा एवं अविनाश व्यास महाविद्यालय ड्यूटी को पूर्ण कर अपने घर जा रहे थे, तो रास्ते में वासुदेव बांता और उसके साथियों ने उनकी कार को रोककर उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की। इन विद्यार्थियों के अनुचित एवं संदेहजनक व्यवहार को देखकर शिक्षक साथी कार से नीचे नहीं उतरे, तो इन्होंने उनकी कार को कई बार टक्कर मारकर उन्हें क्षति पहुँचाने की कोशिश की। डॉ बिस्सू ने इस घटना क्रम पर प्रशासनिक उदासीनता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि परीक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण और गोपनीय कर्त्तव्य को निष्ठा पूर्वक पूर्ण करते हुए शिक्षक साथियों पर जानलेवा हमले की घटना को 6 दिन बीतने पर भी अभी तक हमलावरों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है इससे राज्य के समस्त महाविद्यालय शिक्षकों में गहरा रोष, क्षोभ एवं असन्तोष व्याप्त है।

संगठन के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा के मन्दिर में विद्यार्थियों द्वारा इस तरह की घटनाओं का संगठन सदैव से ही विरोध करता रहा है। उच्च शिक्षा संस्थानों में निर्दोष शिक्षकों के साथ अभद्रता और हिंसा की यह एकाकी घटना नहीं है। अक्सर इस तरह की घटनाओं के समाचार प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों से आते रहते हैं और पीड़ित द्वारा शिकायत के बाद भी दोषियों पर समुचित कार्रवाही न होने से उनके हौसले तो बढ़ते ही हैं साथ ही शिक्षकों का मनोबल भी टूटता है । अपेक्षा है कि इस घटना में त्वरित माकूल कार्रवाही के माध्यम से प्रदेशभर के अपराधी तत्त्वों को कठोर सन्देश दिया जाए जिससे शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।संगठन की दृढ़तापूर्वक मांग है कि इस प्रकरण में तुरन्त संज्ञान लेकर इस दुष्कृत्य में आरोपित वासुदेव बांता एवं उसके साथियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर उन्हें यथाशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलवाएँ। डॉ सुशील कुमार बिस्सू
महामन्त्री, रुक्टा ( राष्ट्रीय)


Share This News