ताजा खबरे
IMG 20230118 WA0125 कोटगेट, स्टेशन रोड व रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, व्यापारिओं में खलबली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा बीकानेर के कोट गेट, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया व स्टेशन रोड क्षेत्र में पान मसाला व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को लेकर निरीक्षण व नमूनीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत पान मसाला व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया था। इसके अंतर्गत मंगलवार व बुधवार को शहरी क्षेत्र में निरीक्षण किए गए। इस दौरान कई व्यापारी अपने दुकान व गोदाम बंद करके मौके से भाग छूटे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार व श्रवण वर्मा द्वारा पान मसाला के 4, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के 2 तथा प्यूरीफाइड वॉटर का एक सैंपल लिया गया है जिसे जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है।


Share This News