ताजा खबरे
नवतपा पर राजस्थानी कहावत का गहरा है अर्थ : ”दोए मूसा, दोए कातरा,ए मूसा, दोए कातरा’…अर्थ है गहरा, आप भी समझिएदिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौतराजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर में
IMG 20241023 101608 59 मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर में Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर आज (बुधवार) बीकानेर आएंगे। मुख्यमंत्री जयपुर से वायु मार्ग से प्रस्थान कर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री रात्रि बीकानेर में करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा गुरुवार को प्रातः 10 बजे देशनोक हेलीपैड-I पर पहुंचेंगे। यहां से प्रातः 10:55 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे करणी माता मंदिर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री करणी माता मंदिर दर्शन कर, प्रातः 11:20 बजे मंदिर परिसर से प्रस्थान कर 11:25 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वे अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन फ्लैग ऑफ़ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां से 11:50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पलाना पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री पलाना से दोपहर 1:05 बजे बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:10 बजे देशनोक हेलीपैड II पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1:25 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां से दोपहर 2:20 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को बीकानेर आएंगी

बीकानेर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार (आज)को बीकानेर पहुंचेंगी। उपमुख्यमंत्री गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे पलाना में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे दोपहर 1.30 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा बुधवार को बीकानेर आएंगे

बीकानेर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बुधवार (आज) को बीकानेर आएंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगी

बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे बुधवार (आज) को बीकानेर आएंगी। श्रीमती राजे जयपुर से रवाना होकर सड़क मार्ग से रात्रि 8 बजे बीकानेर पहुंचेंगी। वे रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगी। श्रीमती वसुंधरा राजे गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे पलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे दोपहर 1:30 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।


Share This News