Thar post न्यूज। बीकानेर सेवा योजना एवं रतानी व्यास पंचायत समिति बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में रविवार सुबह 7 बजे रतानी व्यास पंचायत बगेची परिसर में आज विशाल श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया। बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास एवं रतानी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष भगवताचार्य पंडित महेंद्र व्यास के सान्निध्य में किये गए इस पुनीत कार्य में पंडित भगवान दास व्यास बीकानेर सेवा योजना की महामंत्री वीणा पारीक, सरस्वती भार्गव, सुमन ओझा जोशी, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, Er वीरेंद्र राजपुरोहित, वीरेंद्र सिँह चौहान, रामलाल पवार, छोटूलाल चुरा, पवन राठी, हेमंत सोनी,बद्रीदास जोशी, शिवजी व्यास ने सहयोग किया। इस अवसर पर पंडित महेंद्र व्यास ने श्रम शक्ति के माध्यम से श्रमदान से अपनी सेवा देने पर बीकानेर सेवा योजना के सभी पदाधिकारी /कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया. बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि श्रमदान के तहत आज बगिची परिसर के खुले मैदान में झाड़ियों, घास, एवं जमा गंदगी की सफाई की, तथा शेष सफाई अगले रविवार को करने के बाद यहां पौधरोपण किया जाएगा।