ताजा खबरे
IMG 20250218 WA0018 चंग पर धमाल कार्यक्रम के बैनर का विमोचन, खंजर क्लब Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर में होली पर्व की तैयारियां जोरों पर। इसी को लेकर यहां सुरमयी होली गीतों की बयार और बांसुरी की तान और चंग की धमक के साथ थिरकते कदम। यह नजारा मंगलवार की शाम राज रतन बिहारी मंदिर के सामने देखना को मिला जब खंजर क्लब के चंग वादकों द्वारा चंग पर धमाल कार्यक्रम के बैनर का विमोचन किया गया। 

क्लब के अध्यक्ष घनश्याम सोलंकी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि क्लब द्वारा आयोजित  होने वाले चंग पर धमाल कार्यक्रम के बैनर का विमोचन ज्योतिष दुर्गा शंकर रंगा ने चंग बजाकर किया।
इस अवसर बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, क्लब अध्यक्ष घनश्याम सोलंकी, पदाधिकारी सतीश गहलोत, मदन टाक , कैलाश तंवर,किसन डांसर,प्रेम कुमार,ओम सैन, नरेंद्र देवड़ा, प्रमोद गहलोत, मनोज प्रजापत, मनीष तंवर, विष्णु दत्त रंगा सहयोगी सैय्यद अख्तर एवं शाकिर हुसैन चौपदार आदि मौजूद थे। इस अवसर खंजर क्लब के चंग वादकों ने चंग पर हथेलियों की थाप देकर ज्योंही होली के गीतों की प्रस्तुति प्रारंभ की वैसे ही मंदिर एवं पार्क में आने वाले दर्शनार्थियों व राहगीरों के कदम भी खुद ब खुद थिरकने प्रारंभ हो गए।

क्लब के सदस्यों द्वारा घूमर नृत्य कर समा बांध दिया। यह कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी को खंजर कल्ब द्वारा रतन बिहारी पार्क में शाम 5 बजे से  होली की धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो आगामी आठ मार्च तक चलेगा।


Share This News