Thar पोस्ट, न्यूज जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का बीकानेर दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है। गहलोत सबसे पहले बीकानेर उसके बाद हनुमानगढ़ और फिर गंगानगर होते हुए सूरतगढ़ जाएंगे और फिर सूरतगढ़ से सीधे जयपुर निकलेंगे। वे सुबह 10:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेग हेलीकॉप्टर से। 11 बजे डॉ करणी सिंह स्टेडियम में करेंगे राजीव गांधी ग्रामीण खेलों का अवलोकन। उसके बाद संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले के लोकार्पण समारोह में करेंगे शिरकत। सूरतगढ़ एयरपोर्ट से शाम 5:15 हेलीकॉप्टर से करेंगे जयपुर प्रस्थान। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने दी जानकारी।