ताजा खबरे
IMG 20230720 WA0254 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर में अन्तर्विद्यालय शतरंज
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर की प्राचार्या श्रीमती टियाशा साहा  ने बताया कि बीकानेर के कुल 18 विद्यालयों की टीमों से 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख विद्यालय दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, बीकानेर बायज स्कूल, सोफिया सीनियर
सैकण्डरी स्कूल, चैतन्य टैक्ना े स्कूल, फ्लोरिस इंटरनेशनल स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल,श्री जैन पब्लिक स्कूल, आदर्ष  विद्या मंदिर, दयानन्द पब्लिक स्कूल, गुरुकुल बी एल मोहता आदि थे। प्राचार्या  श्रीमती टियाशा साहा व निदेशक श्रीमती स्वाति पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर के जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल थे। विशिष्ठ अतिथि यू.आई.टी. सचिव श्री यशपाल आहूजा, श्री महेश शर्मा स्थाई लोक अदालत के न्यायाधीश, श्री एस.एल. हर्ष, संरक्षक, जिला शतरंज संघ बीकानेर थे। दीप प्रज्वलन के दौरान जिला शतरंज संघ द्वारा रचित एक गीत ‘‘आओ स्कूल चलें हम, आआ े शतरंज खेले हम।’’ का विमोचन माननीय कलक्टर साहब के द्वारा किया गया। जिला शतरंज संघ की तरफ से श्री रामकुमार मुख्य निर्णा यक, श्री वी.एन. जोशी, श्री कपिल पंवार एवं  श्री भानु आचार्य सहायक निर्णा यक के रूप में उपस्थित थे
कार्य क्रम के आयोजन में सहभागी रहे रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष डॉ. अंबुज गुप्ता व कोषाध्यक्ष श्री  शकील अहमद के साथ कई सदस्य भी मौजूद रहे।सभी प्रतिभागियो व स्कूल प्रतिनिधियो को बीकाजी द्वारा गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:-

अण्डर – 10
प्रथम – दिल्ली पब्लिक इंटरनेषनल स्कूल
1 . (प्रथमेश) 2 (यशवर्ध न स्वामी) 3  (विभोर चौपड़ा)
द्वितीय – सोफिया सीनियर सैक. स्कूल
1. (अनन्या सांखला) 2. (जेसिका यादव) 3. (जीविका पंवार)
तृतीय – सेठ ता ेलाराम बाफना एकेडमी
1. (तोशिका जोशी) 2. (जैनम कोठारी) 3 (माहिर सामदानी)
अण्डर – 15
प्रथम – दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल
1 (हर्षवर्ध न स्वामी) 2 (राघवेन्द्र) 3 (जयदीप)
द्वितीय – बीकानेर बायज स्कूल
1 (होमिल मदान) 2 (मध ुर स्वामी) 3 (अनिरूद्ध बजाज) 4 (माधव बजाज)
तृतीय – दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल
1 (सौम्या) 2 (मानस) 3 (राजवर्धन)


Share This News