ताजा खबरे
IMG 20220916 103542 सबसे पहले राजस्थान आएंगे चीते, कुनो में सैंकड़ों चीतल छोड़े गए Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। सबसे पहले चीते जयपुर आएंगे। चीतों को लाने के लिए नामीबिया के हुशिया कोटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारत का विशेष विमान पहुंच चुका है. यह एक बोईंग 747 विमान है, जिसे चीतों को लाने के लिए तैयार किया गया है इस खास विमान की नाक पर चीते की पेंटिंग बनाई गई है। 17 सितंबर को यह विमान चीतों को लेकर पहले जयपुर आएगा। वहां से चीतों को हेलिकॉप्टर से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन्हें खुले जंगल में छोड़ेंगे। नाबीमिया से भारत लाए जा रहे चीतों की भूख मिटाने के लिए श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में 181 चीतल छोड़े गए हैं। चीतल पसन्दीदा भोजन है। ये चीतल मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ स्थित चिड़ीखो अभयारण्य से यहां लाए गए हैं. अब 17 सितम्बर को नामीबिया के चीते भी कूनो नेशनल पार्क में लाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इन चीतों को यहां बाड़े में छोड़ा जाएगा. फिलहाल चीतों के रहन-सहन की तैयारियों का जायजा लेकर उन्हें पूरा किया जा रहा है।ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक इन 8 चीतों में साढ़े पांच साल के दो नर, एक साढ़े 4 साल का नर, ढाई साल की एक मादा, 4 साल की एक मादा, दो साल की एक मादा और 5 साल की दो मादा चीता भी शामिल हैं. यह तमाम चीते नामीबिया के अलग-अलग इलाकों से लाए जा रहे हैं।


Share This News