Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में बच्छासर करमीसर रोड़ पर राधिका विहार कॉलोनी में तीन भूखण्डों को फर्जीवाड़े से बेच कर सवा दो लाख रूपये गबन का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पीडि़त बाबूलाल मेघवाल ने नाल थाना पुलिस के समक्ष परिवाद पेश कर बताया कि डागा चौक बीके स्कूल के पास रहने वाले रामकुमार पुत्र केवलचंद ने मुझे राधिका विहार कृषि कॉलोनी के तीन भूखण्डों की रजिस्ट्री करवाने का झांसा देकर छह हजार रूपये मासिक किश्तों के रूप में मेरे से 2 लाख 16 हजार रूपये वसूल लिये और मैंने उसे तीनों भूखण्ड को बैयनामा कराने के लिये कहा तो उसने कहा कि भूखण्डों की पूरी किश्ते जमा होने पर बैयनाम करवा दूंगा। लेकिन बाद में टालमटोल करवाने लगा और मेरे रूपये देने से मुकर गया। पीडि़त बाबूलाल ने बताया कि आरोपी रामकुमार ने किसी ओर की कृषि भूमि के भूखण्डों का बैयनाम मेरे नाम कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। इस मामले की जांच कर रहे नाल थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज ने बताया कि परिवाद में दिये गये तथ्यों के आधार पर जांच कार्यवाही चल रही है। जांच में तथ्यों की पुष्टी होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।