Thar पोस्ट, न्यूज। गर्मी का दौर शुरू होते ही लोग हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स पर घूमने का प्रोग्राम बना लेते है। लेकिन अब यहाँ आने वाले सैलानी ठगों के निशाने पर हैं।मनाली में होटल बुकिंग्स के नाम पर सैलानियों को चूना लगाया जा रहा है। ऑनलाइन पेमेंट के जरिये ये ठगी हो रही है. सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करवाते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि उनके साथ ठगी हुई हैमनाली के कई होटलों की फेक वेबसाइट बनाकर ठग सैलानियों से होटल बुकिंग ले रहे हैं. साथ ही उनसे एडवांस पेमेंट भी मांग रहे हैं. लेकिन जब पर्यटक मनाली में अपने बुक किए होटलों में पंहुच रहे हैं तो वहां पर ना तो उनके नाम से कोई कमरा बुक है और ना ही कोई पेमेंट हुई है। ठगी के अनेक लोग शिकार हो चुके है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली के कई होटलों की फेक बेवसाइट बनाई गई है. ठग फेक बेवसाइट से बुकिंग लेते हैं और फिर पेमेंट लेकर ठगी करते हैं. उन्होने कहा कि अब तक ऐसे 5 से 6 मामले आ चुके हैं और एसपी कुल्लू और डीसी से भी शिकायत की है। वहीं एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा का कहना है कि इस बारे में शिकायत दर्ज करवाएं।