ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 16 लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के सीकर जिले में दांतारामगढ़ पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन तमन्ना को मथुरा से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से युवकों से शादी कर मोटी रकम ऐंठता और फिर फरार हो जाता था।

इस बारे में थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि इस गिरोह में तमन्ना के साथ उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज और भाई सूरज भी शामिल हैं। पुलिस ने भगत सिंह और सरोज को 18 दिसंबर 2024 को ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरी दुल्हन काजल और सूरज अब भी फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश तेज कर दी है।

मामला 26 नवंबर 2024 का है, जब खाचरियावास निवासी ताराचंद जाट ने दांतारामगढ़ थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि जयपुर में भगत सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी। भगत सिंह ने अपनी बेटियों काजल और तमन्ना की शादी ताराचंद के बेटों भंवरलाल और शंकरलाल से करवाने का प्रस्ताव दिया। शादी की तैयारियों के नाम पर भगत सिंह ने 11 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद हॉस्पिटल गेस्ट हाउस में दोनों बेटों की शादी करवाई गई लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दोनों दुल्हनें, उनके माता-पिता और भाई गहने, कपड़े व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को जब धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

rajasathana 7c30484d80f513309b30525642a4b2aa5022884866080053611 लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश Bikaner Local News Portal राजस्थान

पुलिस को तमन्ना की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पुलिस के मुताबिक भगत सिंह एक संगठित गिरोह का सरगना है, जो अपनी बेटियों की शादी के झांसे में युवकों को फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करता था। शादी के तुरंत बाद पूरा परिवार माल समेटकर फरार हो जाता था। थानाधिकारी ने बताया कि तमन्ना से गहन पूछताछ की जा रही है। जल्द ही काजल और सूरज को भी गिरफ्तार कर गिरोह के बाकी सदस्यों व अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा।


Share This News