ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20250203 WA0016 scaled बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के साथ शुरू हुई चंग धमाल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ विधि वत चंग पूजन करके चंग धमाल की शुरुआत होती है और होलिका दहन तक लगातार चंग धमाल के कार्यक्रम शहर में जगह जगह आयोजित होते रहते है। बीकानेर में कहा भी जाता है ‘बसंत पंचमी रा बाजा बाजिया बिछु कांटा जागया’ इसी कड़ी में अंदरूनी शहर के लालानी व्यासो के चौक में सरस्वती पूजन के साथ चंग धमाल की शुरुआत की गई । आज के कार्यक्रम में अजय पुरोहित, संदीप व्यास, अभिषेक पुरोहित, मुकुंद व्यास, मनोज पुरोहित , विष्णु व्यास,आनंद आचार्य, पुरुषोत्तम चुरा, बिट्ठल चुरा,राजकुमार व्यास, भुवनेश भारतीय आदि उपस्थित थे।


Share This News