Thar पोस्ट। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में राजस्थान सहित कई राज्यों में मौसम पलटने के आसार बने हैं। मौसम विभाग ने ठंड के बीच कई राज्यों बारिश होने के आसार जताए हैं. दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों, हिस्सों में अगले 3 दिन में हल्की बारिश होगी। यूपी और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दिल्ली में खराब मौसम के चलते यातायात सेवाओं पर असर पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही पूरे उत्तर भारत को ठंड से राहत मिल सकती है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. विदर्भ और इससे सटे मराठवाड़ा पर प्रति चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल सकता है।