Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर । पीबीएम अस्पताल स्थित डायबिटिक रिसर्च एंड केयर सेंटर की लाइब्रेरी में रिसर्च स्टूडेंण्ट्स के उपयोग हेतु गुरूवार को समाज सेवी नरेश कुमार पुगलिया द्वारा अपने माता पिता कमला देवी व हूकम चंद की स्मृति में लकड़ी की 20 कूर्सीयां भेंट की गयी। इस अवसर पर रिसर्च केयर सेंण्टर प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने पुगलिया परिवार का आभार जताया।