


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के डॉ गौरव गोम्बर, डॉ अंकित मंगला और डॉ प्रियंका मित्तल के विरुद्ध जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर मे परिवाद दायर किया गया है। परिवादी जगदीश चंद्र ने 25 लाख का परिवाद दायर किया है। परिवादी की ओर से एडवोकेट शुभम हर्ष उपस्थित हुए। आगामी तारीख पेशी 7 मई 2025 रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि डॉ गौरव गोम्बर डॉ अंकित मंगला और डॉ प्रियंका मित्तल के विरुद्ध परिवादी ने सदर पुलिस थाना मे FIR भी दर्ज करवा रखी है।







