ताजा खबरे
IMG 20250429 WA0022 डॉ गोम्बर सहित इन चिकित्सकों के खिलाफ जिला उपभोक्ता में भी परिवाद दायर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के डॉ गौरव गोम्बर, डॉ अंकित मंगला और डॉ प्रियंका मित्तल के विरुद्ध जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर मे परिवाद दायर किया गया है। परिवादी जगदीश चंद्र ने 25 लाख का परिवाद दायर किया है। परिवादी की ओर से एडवोकेट शुभम हर्ष उपस्थित हुए। आगामी तारीख पेशी 7 मई 2025 रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि डॉ गौरव गोम्बर डॉ अंकित मंगला और डॉ प्रियंका मित्तल के विरुद्ध परिवादी ने सदर पुलिस थाना मे FIR भी दर्ज करवा रखी है।


Share This News