Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में मारपीट कर विवाहिता की हत्या करने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। सुरतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के जानकीदास वाला निवासी भारूराम पुत्र पुरनाराम जाट ने मृतका के पति 6 केपीएल निवासी श्रवणराम पुत्र सहीराम, देवर ईमीलाल, सास शांति देवी, देवरानी रमन के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना मृतका के ससुराल के घर चक 6 केपीएल की है। परिवादी ने बताया कि मृतका भारती को उसके पति श्रवणराम, सास शांति देवी, देवर इमीलाल, देवरानी रमन ने मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।