Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के नत्थुसर गेट पर जोशी आइसक्रीम पार्लर में कार घुसने से लाखों का नुकसान हुआ है। आज सुबह पार्लर के कांच के दरवाजे तोड़कर कार अंदर घुस गई। इससे काउंटर ,शीशे के गेट को नुकसान हुआ। मौके पर आसपास के लोग पहुंचे तब तक कार चालक भाग गया। आइसक्रीम पार्लर बहुत नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते पुलिस पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ। इस दौरान स्विफ्ट गाड़ी का चालक नशे में धुत्त था जिसके चलते यह हादसा हुआ। युवक भानुप्रताप स्वामी निवासी जनता प्याऊ को पकड़ कर पुलिस थाने में पूछताछ की, आगे कार्रवाई जारी है।