ताजा खबरे
देर रात करौली में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायलदेश-विदेश के प्रमुख समाचार, हिमाचल में बर्फबारी से 223 सड़कें बंदमोबाइल उपभोक्ताओं को राहत: कम से कम 10 रुपए का कूपन जारी करना अनिवार्यपार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रमबुधवार को आएंगे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री** कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर मेंबीकानेर बार शतरंज: श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिताजिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण26 दिसम्बर को होगा बीकानेर बंदराज्य स्तरीय 14 वीं सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 सेमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एसीबी ने लाखों रुपये किए बरामद
IMG 20241218 151926 कैंसर की वैक्सीन तैयार, हारेगा कैंसर, मुफ्त में मिलेगी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। कैंसर अब हारेगा। दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें 50 प्रतिशत मामलों में मरीजों की मौत हो जाती है। खासकर स्टेज 3 कैंसर से लड़ना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसे में कैंसर से जूझ रहे लोगों को रूस ने उम्मीद की नई किरण दे दी है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की नई वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है। रूसी मंत्रालय के अनुसार यह वैक्सीन 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। खास बात यह है कि कैंसर की यह नई वैक्सीन रूस लोगों को फ्री में देगा। कैंसर के इलाज में यह वैक्सीन काफी कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में दुनिया की नजरें अब इस वैक्सीन पर टिकीं हैं।

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय में जनरल डायरेक्टर के पद पर मौजूद एंड्री कैप्रीन ने बताया कि कैंसर से लड़ने के लिए रूस ने अपनी खुद की mRNA वैक्सीन डेवलेप की है। यह वैक्सीन लोगों को फ्री में मुहैया करवाई जाएगी। खबरों की मानें यह वैक्सीन 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। अभी वैक्सीन का प्री क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। यह ट्रायल सफल होने के बाद रूस इस वैक्सीन को दुनियाभर में वितरित कर सकता है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस वैक्सीन का जिक्र कर चुके हैं। इसी साल फरवरी में एक टीवी शो के दौरान उन्होंने कहा था कि हम कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि रूसी वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी।

रूस के अलावा भी कई देश कैंसर की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इस लिस्ट में ब्रिटेन और जर्मनी का नाम भी शामिल है। ब्रिटिश सरकार ने जर्मनी के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जो साथ मिलकर कैंसर की वैक्सीन बनाने से संबंधित है।


Share This News