ताजा खबरे
राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर मेंहनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी के लिए की जासूसीपर्यटन : तलवारों व कांच के टुकडों पर होता यह नृत्य!
IMG 20230116 WA0120 कैन्सर हॉस्पिटल मे 30 बच्चों को अल्पाहार एवं जरुरत की वस्तुएँ दी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में नारी शक्ति वुमैन एम्पावर शाखा,बीकानेर मे प्रदेशाध्यक्ष मधु खत्री ने मीटिंग के अन्तर्गत जो प्रकल्प जनवरी माह मे शुरु करने के निर्णय लिए गए थे उसके अंतर्गत कैन्सर हॉस्पिटल मे 30 बच्चों को अल्पाहार एवं जरुरत की वस्तुएँ दी गई।नन्हे-नन्हे हाथों मे जँहा उपहार का जोश ओर आँखो मे चमक थी वही नारी शक्ति टीम की मौजूद सदस्याओ को असीम सुकून का अनुभव हुआ।सचिव मंजुषा जी का नर्स मीनाक्षी जी ने सहयोग किया साथ ही संजू खत्री,उर्मिला,शैली दुग्गल,सुजाता खत्री,रजनी कालरा,गंगा भाटिया सविता सिह,शशिकान्ता,मधु अरोड़ा जी ने अपनी सह्भगिता निभाई।


Share This News