ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 27 कैंसर रोग पहचान परामर्श शिविर कल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर के जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर लगेगा। अधीक्षक डाॅ. सी एल सोनी ने बताया कि डाॅ. विजयपाल सुनिया एंव डाॅ. संजय खत्री के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया की केम्प में कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के लक्षणों तथा बचाव की जानकारी दी जायेगी साथ ही महिलाओं में सफेद पानी के रोग के बचाव के उपाय के बारे में बताया जायेगा।
डाॅ. सोनी ने बताया कि जांच टीम द्वारा मुख्यतया मुंह, फेफडे़, ग्रासनली, आमशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय व स्तन कैंसर से संबंधित सभी जांच की जायेगी व उपचार बताए जाएंगे। इस शिविर में डाॅ. हिमांशु दाधिच, डाॅ. जसविंदर गिल, डाॅ. अनिता सिंह व विजय लक्ष्मी व्यास अपनी सेवाएं देंगे।


Share This News