ताजा खबरे
तनाव रहित प्रबंधन की मिली सीख, डागा व रांका सहित ये रहे अतिथिनहरबंदी : जल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही, कमेटी गठित, सोमवार से करेगी औचक कार्यवाहीशिक्षिका भगवती नागल की स्मृति में भक्ति संगीत कार्यक्रममहिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजारसड़क दुर्घटना में 11 घायल, 1 की मौतबेसिक पी.जी. कॉलेज में शोध और नवाचार की नई इबारतराजस्थान के इस विधायक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ाश्रीकरणी माता मंदिर में सोने व चांदी के छत्र चोरीपाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसा, सेना ने पकड़ाफंदे से झूलता मिला प्रेमी, गर्भवती प्रेमिका का शव नग्न अवस्था में मिला
IMG 20240219 102604 1 नहरबंदी : जल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही, कमेटी गठित, सोमवार से करेगी औचक कार्यवाही Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जलापूर्ति के दौरान सीधे बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले उपभोक्ताओं का बूस्टर जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सोमवार से औचक कार्यवाहियां करेगी।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि ग्रीष्मकाल व नहरबंदी के मद्देनजर वर्तमान में एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति की जा रहीं है। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं द्वारा जलापूर्ति के दौरान सीधे ही बूस्टर लगाकर पानी खींचने की शिकायतें लगातार प्राप्त ही रही हैं। इस कारण अंतिम छोर पर बैठे उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

सिंगारिया ने बताया कि जलापूर्ति के दौरान सीधे बूस्टर लगाना अवैधानिक व अवैध है। बूस्टर लगाने वाले उपभोक्ताओं पर पैनी नज़र रखने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वृत्त स्तर पर एक सतर्कता कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जलापूर्ति के समय प्रतिदिन किसी भी मोहल्ले में जाकर सीधे जलापूर्ति से बूस्टर लगाने वाले उपभोक्ताओं के बूस्टर जब्त करेगी और साथ ही शास्ति वसूली जाएगी। ऐसे उपभोक्ता का जल संबंध विच्छेद भी किया जा सकता है। इसके मद्देनजर उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सीधे जलापूर्ति से बूस्टर नहीं लगाने की हिदायत दी है। जिससे सभी उपभोक्ताओं को बराबर जलापूर्ति मिल सके व अंतिम छोर के उपभोक्ता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


Share This News