ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20231123 090506 63 मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी': संतों के सान्निध्य में गुरुवार को होगी शुरुआत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास की पहल पर प्रारम्भ ‘मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की विधिवत शुरूआत 17 अक्टूबर को रानी बाजार स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में प्रातः 11 बजे संतों के सान्निध्य में होगी।
अभियान के प्रवासी समन्वय संयोजक द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाहों द्वारा अभियान से प्रेरित होकर 125 विद्यार्थियों के लिए कुर्सियां और टेबल आदि फर्नीचर भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के कार्य चिह्नीकरण संयोजक राजेश चूरा द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों के आवश्यकता का चिन्हीकरण अंतिम चरण में है। आने वाले समय में स्थानीय भामाशाहों और प्रवासी बीकानेर वासियों के सहयोग से यह कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के शुभारंभ समारोह के दौरान प्रवासी बीकानेरी उद्यमी मौजूद रहेंगे।

IMG 20241015 190434 मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी': संतों के सान्निध्य में गुरुवार को होगी शुरुआत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News