


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर ज़िला बी ब्लॉक कमेटी पश्चिम विधानसभा की तरफ से आज जूनागढ़ के सामने जनसमस्या को देखते हुए आमजन की सहायता के लिये गढ़ा भरो अभियान चला रही है। बी ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा बीकानेर बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने बीकानेर की आम जनता की समस्या को देखते हुए आज गड्ढे भरो अभियान की दूसरे दिन आज जूनागढ़ के सामने, सादुलसिंह सर्कल, पब्लिक पार्क में गढ़े भरे यशपाल गहलोत ने कहा कि महापौर को जनता की समस्या को लेकर कोई लेना-देना नहीं है जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बीकानेर के अफसर बे लगाम है



शहर सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि कांग्रेस लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे। पार्षद आनंदसिंह सोडा ने कहा कि जो नरेंद्र मोदी के द्वारा विधानसभा चुनाव में खोदे के खड्ढ़े वह आज भरे गए । कमल कल्ला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ऐसे सरोकार कार्य करती रहेगी जो जनता के हित में होगी।
इस कार्यक्रम में संजय आचार्य महबूब रंगरेज, बलराज नायक, फिरोज भाटी, एजाज पठान, जयदीपसिंह जावा, विकास रावत, नारायण जैन, पार्षद नंदलाल जावा, विजेंद्रसिंह रावत, सलीम भाटी, मनोज किराडू, अकबर जोया, सुमित जोशी, नीरज शर्मा, हुकमचंद जावा, नित्यानंद पारीक, लक्ष्मण गहलोत, गोवर्धनलाल मीणा सहित अन्य शामिल रहे।




