Thar पोस्ट, राजस्थान। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी व नगर मित्र के संयुक्त तत्वाधान में प्रशासन शहरों के संग अभियान में बनने वाले पट्टो के आवेदन के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया कि 8 को बाबा रामदेव मंदिर रोड पांच नंबर ट्यूबवेल के पास सुजानदेसर गंगाशहर व 9 अक्टूबर 2021 को लक्ष्मण जी कड़वासरा के मकान के पास पुरानी शिवबाड़ी रोड अंबेडकर कॉलोनी में सुबह 10:00 से 5:00 तक का शिविर लगाया जाएगा जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित किसी भी प्रकार के पट्टे का आवेदन नहीं जमा किया जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित कैटेगरी को छोड़कर अन्य कैटेगरी के पट्टो के आवेदन नियमानुसार इस शिविर में नगर मित्र के माध्यम से किए जा सकेंगे । संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस उद्देश्य से इस शिविर में ईमित्र ,नोटरी व फोटो स्टेट की सुविधा निशुल्क की गई है। राजकुमार किराडू ने बताया की इस शिविर को सफल बनाने लिये आज माहवीर चौक से इसकी शुरुआत की गई गंगाशहर,भीनासर,चोपड़ा बाड़ी, सुजानदेसर, किसमीदेसर व अन्य क्षेत्रों में घर घर जाकर पेम्पप्लेट वितरण कर प्रचार किया गया। जिसमें कन्हैया लाल भाटी संपत राजपुरोहित भीखाराम कड़ेला लक्ष्मी कांत बिस्सा किशन किराडू व भीमराज सेवक ने अपना योगदान दिया