ताजा खबरे
कांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबित
IMG 20250404 WA0024 निःशुल्क योग विज्ञान शिविर 7 अप्रेल से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध एवं पचीसिया ने किया पोस्टर विमोचन।
योग हमारी ऋषि परंपरा है जिसे पूरे विश्व ने स्वीकार किया है । विश्व के सभी लोग शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक शांति के लिए योग कर रहे हैं । नई पीढ़ी के चहुंमुखी विकास एवं नशाखोरी से बचाने के लिए योग को आत्मसात करना होगा । यह शब्द योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में दिनांक 7 अप्रैल 25 सोमवार से 13 अप्रैल 25 तक आयोजित होने वाले निशुल्क योग विज्ञान शिविर के पोस्टर विमोचन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने कहे।

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि योग विज्ञान शिविर प्रातः छः बजे से साढ़े सात बजे तक वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर निःशुल्क योग विज्ञान शिविर वरिष्ठ योग साधक विनोद जोशी के सानिध्य प्रारम्भ हो रहा है ।

योग विज्ञान शिविर के दौरान मानसिक तनाव, डिप्रेशन, अनिद्रा, मधुमेह, मोटापा, साइटिका, कमर दर्द आदि विकार दूर करने के विशेष योग, आहार, दिनचर्या का विशेष प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया जायेगा । इस अवसर पर डॉ. एम.ए. दाऊदी, डॉ. दीपक मीणा, वर्षा पचीसिया, आशाराम जोशी आदि उपस्थित हुए |


Share This News