Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. वंदना सिंघवी ने किया स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का अवलोकन। महिलाओं की व्यस्त जीवनशैली के बीच स्तन कैंसर जागरूकता एवं थर्मल स्कैन शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है यह कहना है बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी का। सिंघवी ने शनिवार को अग्रवाल समाज चेतना समिति हॉल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं डॉ. पंकज, डॉ.रीतिका टांटिया के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्तन कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क ब्रेस्ट थर्मल स्कैन शिविर का अवलोकन करने पहूंची। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि इस शिविर में 110 महिलाओं ने पूर्व पंजीकरण के माध्यम से आप अपना ब्रेस्ट थर्मल स्कैन करवाया, इस दौरान सभी महिलाओं को स्वतः स्तन कैंसर जांच संबंधित हिन्दी भाषा में लिटरेचर प्रदान किया गया, साथ ही स्तन कैंसर विषय को लेकर ऑपन चर्चा आयोजित हूई जिसमें डॉ पंकज ने महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया।
कैम्प के दौरान डॉ. रीतिका टांटिया ने स्तन कैंसर सें संबंधित जानकारियों को लेकर महिलाओं को निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर सहयोगी डॉ विजयश्री ने कहा कि अग्रवाल समाज चेतना समिति महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित आयोजन को लेकर सदैव तैयार है, रोटरी क्लब बीकानेर अपरईज की अध्यक्ष प्रियंका गुगलानी ने कहा कि आज के समय ऐसे आयोजन के माध्यम से महिलाओं युवतियों में समय रहते जागरूकता होने के कारण उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसका तुरंत समाधान किया जा सकता है। डॉ. निकिता गुप्ता ने कहा कि रोटरी अपराईज क्लब महिलाओं विकास हेतु सदैव अग्रणी है।
कैम्प के दौरान हीम ऑन्को केयर, उम्मीद कैंसर रीलिफ सोसायटी तथा मोहित खडगावत, सुशील बंसल तथा विनय थानवी आदि का विशेष सहयोग रहा।
पीबीएम अस्पताल में पैथेलॉजी विभाग की सह आचार्य डॉ. रीतिका टांटिया ने बताया कि दिल्ली से मंगवाई गई इन मशीनों के माध्यम से साधारण मेमोग्राफी की तुलना में कही अधिक आसानी से थर्मल स्कैन तकनीक द्वारा महिलाओं के स्तनों को बगैर छूए, बिना देखें, तथा बिना किसी रेडियेशन और बिना किसी दर्द वाली तकनीक के माध्यम से की जाती है।
आयोजन के दौरान अग्रवाल समाज चेतना समिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, डॉ. पंकज टांटिया सहित शिविर में सहयोग प्रदान करने वाली पूरी टीम को दूप्पटा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।