Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सुनहरे रेत के धोरों को चीरकर सीधे दिल में उतरने वाली आवाज बीकानेर के रायसर के धोरों में गूंजेगी। देश-विदेश में लोक सुरों से मदहोश करने वाले पदम श्री अनवर खां इस बार बीकानेर में आयोजित हो रहे कैमल फेस्टिवल में खास आकर्षण होंगे। युवाओं को झूमने थिरकने के लिए मजबूर करने वाला कबीर बैंड खास प्रस्तुति देगा। इसके लिए बीकानेर स्थित पर्यटन विभाग ने सभी संसाधन झोंक दिए है। सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर पहले ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दे चुके है। विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशी विदेशी पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही पुराने शहर की पाटा संस्कृति को भी जोड़ा गया है। सहायक निदेशक कृष्ण कुमार के अनुसार श्रीलक्षमीनाथ जी मंदिर में न्योता देकर व अनुश्ठान के साथ ही पर्यटकों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए यादगार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि अनवर खां ने जैसलमेर में 800 से अधिक लोक कलाकारों के बीच प्रस्तुति देकर एक कीर्तिमान बनाया था।