ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20230109 193852 कैमल फेस्टिवल : पदमश्री अनवर खां व कबीर कैफ़े रायसर के धोरों पर देंगे प्रस्तुति Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सुनहरे रेत के धोरों को चीरकर सीधे दिल में उतरने वाली आवाज बीकानेर के रायसर के धोरों में गूंजेगी। देश-विदेश में लोक सुरों से मदहोश करने वाले पदम श्री अनवर खां इस बार बीकानेर में आयोजित हो रहे कैमल फेस्टिवल में खास आकर्षण होंगे। युवाओं को झूमने थिरकने के लिए मजबूर करने वाला कबीर बैंड खास प्रस्तुति देगा। इसके लिए बीकानेर स्थित पर्यटन विभाग ने सभी संसाधन झोंक दिए है। सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर पहले ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दे चुके है। विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशी विदेशी पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही पुराने शहर की पाटा संस्कृति को भी जोड़ा गया है। सहायक निदेशक कृष्ण कुमार के अनुसार श्रीलक्षमीनाथ जी मंदिर में न्योता देकर व अनुश्ठान के साथ ही पर्यटकों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए यादगार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि अनवर खां ने जैसलमेर में 800 से अधिक लोक कलाकारों के बीच प्रस्तुति देकर एक कीर्तिमान बनाया था।

IMG 20230109 193631 कैमल फेस्टिवल : पदमश्री अनवर खां व कबीर कैफ़े रायसर के धोरों पर देंगे प्रस्तुति Bikaner Local News Portal पर्यटन

Share This News