ताजा खबरे
IMG 20240112 WA0330 बीकानेर में नाईट टूरिज्म से बदलेगी तस्वीर ! उत्सव में हांफने लगा है ऊँट ? Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। कागजों में नाईट टूरिज्म के लिए भले ही अनेक योजनाएं बनी हो, लेकिन बीकानेर परकोटे में पिछले कुछ वर्षों से नाईट टूरिज्म विंग स्वत ही तैयार हो चुकी है। इस विंग का सेन्टर पॉइंट दम्माणी चौक है वहीं इसमें जस्सूसर गेट व इसके अंदर-बाहर से होते हुए बारह गुवाड़ व नत्थूसर गेट का इलाका भी शामिल है। देर रात तक खाने पीने की स्टाल यहां लगती है। बीकानेर की बाहरी कॉलोनियों के लोग भी केसर दूध, कचोरी, पकौड़ी, रबड़ी, घेवर, फिनी, मलाई आदि का जायका लेने पहुंचते है। होली के दिनों में माहौल परवान पर रहता है। यह एक अच्छी व सकारात्मक बात है कि हाल ही के वर्षों में ऊँट उत्सव से परकोटे को जोड़ा गया है। मैं जैसलमेर में पर्यटन विभाग द्वारा अनेक बार डेजर्ट फेस्टिवल में साक्षी बना। वहां किले के अंदर व बाहर अमूमन हर व्यक्ति की फेस्टिवल में भागीदारी रहती है और लोगों का उत्सव बन जाता है। लेकिन बीकानेर में ऐसा नहीं है। समय के साथ इसमे कमी भी आ रही है। इसकी वजह यही है कि उत्सव में नवाचार नहीं होते और उस स्तर पर प्रयास नहीं होते, जैसे की पहले होते थे। यह तो मैं दो दशक से देख रहा हूँ कि किस तरह लीक पर लीक पीटी जा रही है। जबकि इसका बजट लगातार बढ़ा है। मजे की बात यह कि इस अनूठे उत्सव में ऊंटों की संख्या भी कम हो रही है। इसके अलावा यही वह ऊंट उत्सव है जिसमें सैकड़ों विदेशी पर्यटक शामिल होते थे। हाल ही के वर्षों में यहां पर्यटकों की सुरक्षा भी एक मुख्य कारण बना है। गाइड, एस्कॉर्ट्स भी देर रात पर्यटकों को बाहर घुमाने की रिस्क नहीं उठाते, शाम होते ही सैलानियों को होटल व गेस्ट हाउस आदि में पहुंचा दिया जाता है। जबकि जैसलमेर व पुष्कर में ऐसा नही है, पुष्कर में भी मैं कई बार रहा। कारण एक नही अनेक है। बहरहाल, अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को सायं दम्माणी चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शनी विधायक जेठानंद व्यास, राजकुमार किराडू व ओमनारायण पुरोहित के आतिथ्य में हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहनाज ने भवाई, कालबेलिया व घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। कॉमेडियन मुकेश सोनी ने कविता में हास्य व्यंग्य, कुणाल जोशी ने केसरिया बालम व धरती धोरा री गीत, मनमोहन ने बांसुरी तथा लटियाल कला केंद्र के कलाकारों ने स्वांग मेरी की रम्मत तथा ख्याल चौमासा तथा लावणी की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कलाकारों का स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित भी किए गए। इस दौरान पार्षद प्रदीप उपाध्याय, गोविंद व्यास, भंवरलाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक रुचिका बागड़ी व अशोक बोहरा ने किया।
*धरणीधर मैदान में सांस्कृतिक संध्या और लाफ्टर शो*
ऊंट उत्सव के पहले दिन धरणीधर मैदान में सांस्कृतिक संध्या और लाफ्टर शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया,जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम सह गणमान्य उपस्थित रहे है।लाफ्टर शो में मुरारी लाल ने लोगों को खूब हंसाया। * जितेंद्र व्यास लखावत


Share This News