Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ऊँट महोत्सव के दौरान एसबीआई द्वारा संचालित कैमल बैंक काउंटर पर विदेशी पर्यटकों ने रु.1,50,000 (एक लाख पचास हज़ार ) राशि का विदेशी मुद्रा यू एस डॉलर, यूरो आदि का विनिमय किया। उत्सव के तीनों दिन विदेशी पर्यटकों के लिए कैमल बैंक के विदेशी विनिमय काउंटर की यह सुविधा उपलब्ध कराई गई। कैमल मोबाइल बैंक की सुविधा का उत्सव में आए लोगों ने पूरा लाभ उठाया। इसके साथ ही बैंक द्वारा ऊँट महोत्सव के दौरान कैमल फार्म, व करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में रु. 2,21,000 (दो लाख इक्कीस हजार) के पुरस्कार उपमहाप्रबंधक श्री विजय कुमार जी द्वारा प्रदान किए गए। सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार भी उपस्थित रहे। एस डी नांगल ने बताया कि एसबीआई के कैमल बैंक का संचालन बैंक अधिकारी इन्द्रजीत धवल, नवीन परिहार, संदीप यादव द्वारा विदेशी मुद्रा विनिमय हेतु किया गया। इस दौरान प्रथम ऊँट उत्सव 1994 से अभी 2024 तक अनथक जुड़े रहे सुनील दत्त नांगल का रायसर में समान किया गया।