ताजा खबरे
IMG 20250106 172930 ऊँट उत्सव में लगेगा ' कैमल बैंक' Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में 10 जनवरी से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक लगाएगी कैमल बैंक। उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान से किया जा रहा है इस ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक विदेशी पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए करने के उद्देश्य से कैमल बैंक चल विनिमय काउंटर लगाएगी।

आज टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर श्री अनिल राठौड़ एसबीआई के डीजीएम श्री अरविंद कुमार भट्ट से इस प्रोग्राम में सक्रिय सहयोग के लिए (न्योता) देने आए और पोस्टर का विमोचन किया अनिल राठौड़ ने बताया कि बैंक 1994 से अभी तक 2025 तक स्पांसर करता आ रहा है वह जीतने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बैंक के डी जी एम द्वारा पुरस्कार देती आई है। ‌ और तीनों दिन बैंक द्वारा कैमल बैंक लगाने के लिए भी आपसे कहा गया , कैमल बैंक में बैंक द्वारा मुद्रा विनिमय भी किया जाता है लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह ने बताया बैंक विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तन करने की उक्त सुविधा उत्सव के तीनों दिन 10, 11 ,12 जनवरी 2025
को उत्सव स्थल हेरिटेज वॉक में, एनआरसीसी, करणी स्टेडियम व रायसर में, तीनों दिन आगंतुकों की सुविधा हेतु बैंक कैमल बैंक सक्रिय रहेगा व बैंक की चलायमान एटीएम वेन भी समारोह स्थल पर रहेगी।

10 जनवरी को 2025
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उप महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार भट्ट द्वारा कैमल बैंक को जूनागढ़ किले से रवाना किया जाएगा।
1994 से जुड़े सुनील दत्त नागल (बैंक में थे तब भी और बैंक से रिटायरमेंट होने के बाद भी) ने बताया कि बैंक द्वारा कैमल बैंक काउंटर उत्सव के प्रारंभ काल से लगातार लगाया जाता रहा है। बैंक के लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह ने बताया कि कैमल बैंक का संचालन तीनो दिन बैंक अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी, नरेंद्र बिश्नोई ,वह सूर्य प्रकाश स्वामी, द्वारा किया जाएगा ।


Share This News