ताजा खबरे
IMG 20200911 WA0085 रेस्तराँ और कैफे संचालकों ने बताई समस्याएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर के रेस्तराँ और कैफे एसोसिएशन ने आज विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा।
इसमे 70 से अधिक रेस्टोरेंट एंड कैफे व्यवसायियों ने अपने हस्ताक्षर किए है।
संचालकों ने बताया कि कोरोना के पांच महीनों में व्यवसाय के खर्चे, किराया, जीएसटी बिजली के बिल, स्टाफ की तनखा को वहन किया। कई कैफे और रेस्तराँ बंद होने के कगार पर हैं। अभी लॉकडाउन खुलने के बावजूद समस्या बरकरार है क्योंकि रात 8:00 से 10:00 और वीकेंड पर इन्हें अपने व्यवसाय भी बंद करने पड़ते हैं, जिसके कारण इनके व्यवसाय की कमर पूरी तरह टूट चुकी हैI यह समय उनके व्यवसाय के लिए सबसे ज्यादा बिजनेस का समय है I दूसरी ओर बड़े होटल एवं एमएनसी को राष्ट्रीय स्तर पर परमिशन है जिसका लोकल व छोटे रेस्तराँ और कैफे के व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है I एसोसिएशन ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि उन्हें रात्रि 8:00 से 10:00 और वीकेंड बंधन से छूट मिले ताकि वे अपने आप को संभाल सके और नुकसान की कुछ भरपाई कर सकें। कलेक्टर ने हमारी समस्याओं को गौर से सुना और समाधान के लिए पूरा आश्वासन भी दिया।


Share This News