


क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, आप तो विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजे : गोदारा
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चतुर्थ के लिए प्रस्ताव व जीपीडीपी योजना का किया अनुमोदन



Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजते रहें, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए अधिक से सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।
श्री गोदारा शुक्रवार को लूणकरणसर पंचायत समिति के प्रधान श्री कानाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी और बिजली आपूर्ति के मामले में आमजन को कोई तकलीफ नहीं रहे, ऐसी योजनाएं बनाकर भेजें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए जुट जाएं। उन्होंने बजट घोषणाओं को लेकर अब तक क्रियान्वयन की प्रगति भी जानी।
मंत्री श्री गोदारा, जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को स्वयं नोट करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि पुराने व ढीले तारों को दुरुस्त करवाने, लोहे के जर्जर पोल को बदलवाने व वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि प्रस्ताव बनाकर सम्बधित विभाग में दें व उन्हें भी अवगत करवाएं, जिससे समय पर समस्याओं का समाधान हो सके।
मंत्री श्री गोदारा ने चिकित्सा, शिक्षा, पानी व सङक के मुद्दे पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में बजट सत्र में नहरी कच्चे खालों को पक्का करने एवं पेयजल के लिए 185 करोड़ रुपए और लूणकरणसर नगरपालिका क्षेत्र में 40 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने के लिए स्थानीय लोगों ने मंत्री श्री गोदारा का आभार जताया। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सङक योजना चतुर्थ के प्रस्ताव लिए व जीपीडीपी योजना का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान गारबदेसर सरपंच श्रीमती कविता स्वामी ने प्रस्ताव रखा कि गारबदेसर गांव में विद्युत के पुराने पोल बदले जाएं और अंडरलाइन पोल लगाए जाएं। चकजोहड़ सरपंच श्री राजाराम झोरड़ ने जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन से वंचित ढाणियों को जोड़ने एवमं अर्जुनसर से फुलेजी तक पाईपलाईन में हो रहे लीकेज को दुरुस्त करने का प्रस्ताव रखा। खियेंरा सरपंच श्रीमती गायत्री ने हंसेरा से खिंयेरा तक 8 किलोमीटर नई पाईपलाईन स्वीकृत करवाने पर मंत्री श्री सुमित गोदारा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मनाफरसर सरपंच श्री पप्पुराम मेघवाल ने धीरदान गांव में पेयजल समस्या से निजात के लिए नया ट्युबवेल के लिए प्रस्ताव रखा। इस पर मंत्री श्री गोदारा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग, कुजटी सरपंच श्रवणराम मूण्ड, सुरनाणा सरपंच भंवरलाल भुंवाल, प.स.जितेन्द्र गोदारा ने स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद भरने, रांवासर सरपंच श्री बिशननाथ सिद्व ने कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग की।सार्वजनिक निर्माण विभाग से सम्बधित पंचायत समिति सदस्य श्री महेन्द्र सारस्वत ने मलकीसर छोटा से 11 एमकेडी से मलकीसर बडा़ तक 3500 मीटर एवं कागासर सरपंच श्री नाराणराम नायक ने राजपुरा हुड्डान के मेघवालों की ढाणी से छट्टासर गोदारों की ढाणी तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, सरपंच मुनि शेख,शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग,उप प्रधान कांता सारस्वत, बडेरण सरपंच गायत्री बेनीवाल, अजीतमाना सरपंच पना देवी,प.स.गोपाल नाथ भादू,सरनाणा सरपंच भंवरलाल, शेखसर सरपंच सीताराम, बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी, ढाणीपाण्डूसर सरपंच विनोद भादू, करणीसर सरपंच हेतराम गोदारा, धीरेरा सरपंच किस्तुरी देवी, गारबदेसर सरपंच कविता स्वामी, नाथवाणा सरपंच अनीता स्वामी, जैतपुर सरपंच मीरा देवी, कुजटी सरपंच श्रवण मूण्ड, मनाफरसर सरपंच पप्पू राम मेघवाल, मोखमपुरा सरपंच रामश्वरूप बिरठ, उदाणा सरपंच पार्वती शिला, सहजरासर सरपंच आसी देवी, प.स.महेन्द्र सारस्वत, सुरजाराम ज्याणी, गीता लेघा,भीयाराम मेघवाल, दुर्गा झोरड़, कमला नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा व सड़क से जुङी समस्याओं के समाधान की मांग की।
इससे पहले, मंत्री बनकर बनने के बाद पहली बार पंचायत समिति पहुंचने पर मंत्री श्री सुमित गोदारा का प्रधान कानाराम गोदारा के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। सभा हॉल में साफा पहनाकर स्वागत किया। प.स.की बैठक में उपखंड अधिकारी दयानंद, विकास अधिकारी किशोर चौधरी सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरपालिका की बैठक में लिया भाग
मंत्री श्री गोदारा ने नगरपालिका की बैठक में भी भाग लिया।
श्री गोदारा ने लूणकरणसर पंचायत समिति सभा हॉल में मनोनीत चैयरमैन भंवरी देवी की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम बजट बैठक में भाग लिया। उन्होंने पार्षदों द्वारा उठाए गए विकास के मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने नगरपालिका विकास के लिए एक-एक पार्षद की बात को ढंग से सुना व अपनी डायरी में नोट करते हुए विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका बनाएंगे। इस अवसर पर डिप्टी चेयरमैन गणेश सोलंकी, विनोद चोपड़ा, निर्मल दुग्गड, राकेश तातेड़, ओकारनाथ, जयप्रकाश छीपा, महावीर सैनी, नथमल माली आदि सहित पार्षदों ने मुद्दे उठाए।
विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
मंत्री श्री गोदारा ने अधिकारियों के साथ उप जिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, निजी बस स्टैंड, जलदाय विभाग, स्टेडियम, सार्वजनिक पार्क आदि के सार्वजनिक भूमि व भवनों का अवलोकन कर अधिकारियों को विकास कार्य करने व आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने की जाएगी।




