ताजा खबरे
IMG 20250113 WA0015 सीए : नई कार्यकारिणी के चुनाव में ये चुने गए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में वर्ष 2025- 29 की कार्यकारिणी 6 सदस्यों के चुनाव हुए । जिसमें आठ सीए सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव में 457 सदस्यों ने मताधिकार किया । चुनाव सुबह 8 से शाम 5:00 तक हुए तथा उसके बाद आए हुए। चुनाव अधिकारी ने मतों की गिनती की जिसके परिणाम स्वरुप सीए मुकेश शर्मा, सीए राजेश भूरा, सीए अभय शर्मा, सीए मोहित बैद, सीए हेतराम पूनिया सीए सुमित नौलखा सभी विजयी रहे। सीए सदस्यों को बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद , सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा व सीए सदस्यों ने बधाई दी।


Share This News