Thar post, बीकानेर। महिलाओं में छिपी हुई व्यापारिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शहर में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबी बनने की भावना से 12-13 अक्टुबर 2021 को श्री लाइफ स्टाइल एक्सहिबिशन के द्वारा दो दिवसीय एग्जिबिशन (शॉपिंग कार्निवल) होटल उत्सव रिषभ गार्डन में काफी भीड़ उमड़ी हैं। आयोजन से जुड़ी श्रीमति संतोष बोहरा व गौतम बोहरा ने बताया कि इस शॉपिंग कार्निवल में जयपुर, जोधपुर, ब्यावर, पाली एवं बीकानेर शहर के स्टाल है। जिसमें 20 वर्ष से ऊपर आयु की महिलाएं से लेकर 60 वर्षीय युवतियां भी हैं,जिसमें जयपुर के गोटा पटी की साडिय़ा,इमिटेशन ज्वेलरी, किड्स वियर,कुर्तियां,कॉस्मेटिक आइटम,होम मेड खाद्य पदार्थ एवं होम मेड प्रोडक्ट इत्यादि किफायती दरों पर विक्रय के लिये उपलब्ध है। शॉपिंग कार्निवाल का उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया।