ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 67 आईएसआई मार्क लाइसेंस धारियों ओर हॉल मार्किंग सेंटर की बैठक * दो दिवसीय क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय द्वितीय द्वारा आईएसआई मार्क लाइसेंस धारियों ओर हॉल मार्किंग सेंटर की बैठक बीकानेर में आज आयोजित की गई । मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख शिवराज सिंह मीणा ने बताया कि आईएसआई मार्क के लाइसेंस धारियों की समीक्षा बैठक में नई गतिविधियां,ऑनलाइन पोर्टल एवं उससे जुड़ी अन्य जानकारियां इस कार्यशाला में दी गई । उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ज्वेलरी के आभूषण के कारीगरों को 2 दिन की कार्यशाला आज बीकानेर में संपन्न हुई इसमें कारीगरों को एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ हॉलमार्क से संबंधित जानकारी दी गई। उपदेशक शुभम तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी कई उत्पादों को अनिवार्य प्रमाणन में लाया गया है उनके लिए का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सही आईएसआई मार्क की जानकारी के लिए उत्पाद पर अंकित लाइसेंस नंबर को बीआईएस केयर एप पर चेक किया जा सकता है ज्वेलरी पर कॉल मार के छ: अंको के एच यू आई डी नंबर को बी आई एस केयर एप पर डाल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। इस कार्यशाला में बीकानेर जिले से लगभग 50 व्यापारी उपस्थित थे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू देवी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी उन्होंने व्यापार व्यापारियों को गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद की महत्ता के बारे में बताया और उनकी समस्याओं को समाधान के आश्वासन दिया।

img 20220323 wa01626876669717892584632 आईएसआई मार्क लाइसेंस धारियों ओर हॉल मार्किंग सेंटर की बैठक * दो दिवसीय क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20220323 wa01646806759867072340536 आईएसआई मार्क लाइसेंस धारियों ओर हॉल मार्किंग सेंटर की बैठक * दो दिवसीय क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं प्रयास वेलफेयर संस्थान के संयुक्त तत्वाधान से दो दिवसीय क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड व वी.एन.किरन, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), जोधपुर एवं रामजी व्यास, संस्थापक बैसिक कॉलेज, बीकानेर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया । बैसिक पी..जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों में से इस कार्यक्रम में 100 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
रमेश तांबिया, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने बालिकाओं को बताया कि जीवन में अपने हुनर से अपनी पहचान बनती है, जिसका क्राफ्ट में हुनर होगा वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेगा एवं अपना आर्थिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी अपनी भुमिका प्रदान करेगा। तांबिया ने नाबार्ड के द्वारा विभिन्न प्रकार से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान की।
वी.एन.किरन, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के हस्तशिल्प सेवा केन्द्र, जोधपुर ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज के 100 बालिकाओं के साथ 10 अलग-अलग आर्टीजनों ने भाग लिया, आर्टीजनों ने अपने क्राफ्ट का लाइव डेमोस्टेशन किया। इसके साथ ही 100 बालिकाओं को अपने अपने क्राफ्ट का विस्तृत रूप ज्ञान दिया। 100 बालिकाओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पर सर्टीफिकेट प्रदान किया गया।
डॉ सुरेश पुरोहित ने बताया कि क्राफ्ट जागरूकता कार्यक्रम से कॉलेज में शिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को रूज्ञान शानदार रहा। इसके साथ ही प्रयास वेलफेयर संस्थान एवं वस्त्र मंत्रालय द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम/द्वितिय/तृतीय बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
प्रयास वेलफेयर संस्थान के मनमोहन पालीवाल ने बताया कि क्राफ्ट से स्वरोजगार स्थापित किये जा सकते है एवं आत्मनिर्भर भारत में आर्टीजन अपना सहयोग प्रदान कर सकते है एवं संस्था उनके आर्टीजन पहचान कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करेगी।


Share This News