ताजा खबरे
IMG 20210925 WA0098 व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री से वार्ता की Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में देश के उत्पादों को एक्सपोर्ट करने हेतु जिला स्तर पर मेगा एक्सपोर्ट कांक्लेव प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से स्थानीय सर्किट हाउस मे मिला
राज्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराते हुए कहा कि बीकानेर में अनेकों अनेक उत्पाद हैं जिन्हें बेहद सरल प्रक्रिया से सरकार द्वारा निर्यात किया जा सकता है , उन्होंने कहा बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल स्थानीय स्तर पर निर्यात योजनाओं को प्रचारित करें तथा निर्यात किए जाने वाले उत्पादों का चयन कर सरकार की मंशा को पूर्ण करने में मदद करते हुए बीकानेर शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम करें।संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने कहा बीकानेर शहर में उत्पाद ऐसे हैं जिनको निर्यात कर राज्य एवं केंद्र सरकार करोड़ों रुपए की रेवेनयु अर्जित कर सकती है , बोथरा ने कहा कि बीकानेर शहर पर ध्यान दिया जावे तो स्थानीय उथोगो को बढ़ावा मिल सकता है।
सचिव वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा बीकानेर शहर के फूड आइटम को निर्यात करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तरीय फूड आइटम जांच लैब की महती आवश्यकता है इसके प्रयास तेज किए जाने चाहिए तथा ट्रांसपोर्ट व्यवस्थाओं का दायरा बढ़ाने हेतु सकारात्मक प्रयास किए जाने चाहिए,बीकानेर की लघु उद्योग इकाइयों को केंद्र सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र से ऋण उपलब्ध कराया जावे एवं सूक्ष्म इकाइयों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जावे
प्रतिनिधिमंडल में मनोज सोलंकी विनोद भोजक, दीपक पारीक,ईश्वर चंद बोथरा सुशील शर्मा,सतीश शर्मा,महावीर चारण, माखनलाल अग्रवाल,सोनूराज आसुदानी मौजूद थे।


Share This News