ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 48 व्यापारियों को मिलेगा छूट का लाभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम में कारोबारियों के लिए नई सौगात मिली है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के कानूनी सलाहकार एडवोकेट गणेश शर्मा ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम 2022 की बजट घोषणा के उपरान्त स्कीम के अनतर्गत व्यापारियों को 2021 की स्कीम की अपेक्षा अधिक छूट प्रदान की गई है इस स्कीम में घोषणा पत्रों से संबंधित मांगों के लिए व्यापारी अंडरटेकिंग के साथ माल के आवागमन के संदर्भ में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत कर देता है तो टेक्स में शत प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है जबकि यह प्रावधान पिछली एमनेस्टी स्कीम में नहीं था | इसी प्रकार इस स्कीम की कैटेगरी 2 में 50 प्रतिशत के स्थान पर ब्याज और शास्ति के साथ 60 प्रतिशत कर में छूट प्रदान की गई है | राज्य सरकार के सभी उपक्रमों एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संस्थापन के विरुद्ध परादेय मांग अथवा विवादित रकम प्रकरणों में कर, ब्याज व शास्ति से शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है | इसके साथ ही जिन मांगों में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है उसमें शास्ति और ब्याज के साथ टेक्स में भी 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है |


Share This News