Tp न्यूज़। बीकानेर में कोरोना महामारी के बढ़ते स्तर को देखते हुए नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप, कृषि मंडी सचिव नवीन गोदारा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, डॉ दाऊदी, राजेन्द्र जोशी ने औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं से शहर में वेक्सीन शिविर लगवाने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में चर्चा की। आयुक्त ए. एच. गौरी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आम नागरिकों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लानी आवश्यक है ताकि कोरोना महामारी को बीकानेर में बढने से रोका जा सके और इसके लिए बीकानेर की सभी औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संथाओं को अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगवाकार महामारी को रोकने में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को आगे आकर जन जन में वेक्सीन के प्रति जागरूकता संदेश का प्रचार करते हुए स्वस्थ समाज की सरंचना में भागीदारी निभानी चाहिए। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि कोरोना वेक्सीन के प्रति जागरूकता हेतु बींछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी, खारा उद्योग संघ अध्यक्ष परविंदर सिंह, अग्रवाल चेतना समिति के सुशील बंसल, बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई के शिवरतन अग्रवाल व हनुमान अग्रवाल, सामुदायिक भवन पवनपुरी के विनोद जोशी, माहेश्वरी सभा शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल, न्यू रामपुरिया कटला आदि से अलग अलग तारिखों पर वेक्सीनेशन शिविर लगवाने हेतु आव्हान किया गया ।