ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20241023 101608 37 बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 को Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह  स्थानीय रविन्द्र रंगमंच में 9 फरवरी सायं 6:00 आयोजित होगा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय न्याय एवं विधि मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि करेगी। वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं बीकानेर के प्रमुख व्यवसायी ,उद्योगपति शामिल होंगे। इसी क्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में आने वाले अधिकारियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से बीकानेर के औद्योगिक विकास के भविष्य पर चिन्तन एवं अग्रिम कार्य योजना के साथ-साथ विजन डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जा रही हैं वहीं शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने पर चर्चा की जा रही है। व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि इस समारोह में बीकानेर पुलिस अधीक्षक कविन्द्र सागर व पूर्व संसदीय सचिव व खाजुवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने भी शामिल होने की सहमति दी है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथिगण संवित श्री विमर्षानन्द जी के आशीर्वचनों से लाभान्वित होंगें।


Share This News