ताजा खबरे
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल को
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 113 बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मे वर्चुअल मिटिंग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर में प्रोपराइटरी फूड को लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मे एक वर्चुअल मिटिंग रखी गई जिसमे Fssai दाूरा लागू होने वाले नये प्रावधान पर चर्चा की गई । इस परिचर्चा मे बातचीत मे सभी व्यापारियो ने रेडी टू इट फूड मे शामिल भुजिया रसगुल्ला कचौरी नमकीन आदि व्यवसाय को शामिल करने का विरोध किया गया इस कानून के आ जाने के बाद गली मोहल्लों मे कचौरी की दूकान या गाड़ा लगाने वालो को भी अब दिल्ली से लाइसेंस बनवाना पड़ेगा । इस पर सभी व्यापारियो ने एक स्वर मे कहा कि इससे सरकार की लोकल के लिए वोकल निति का उल्लंघन होगा इस निति से लघु सुक्ष्म एव कुटीर उद्योग समाप्त हो जाएंगे आज पूरा देश करोना की मार से वैसे भी व्यथित है और सारे उद्योग धंधे खत्म होने की स्तिथि मे है इस नियम से व्यापार मृतप्राय हो जाएगा अगर सरकार को इस कुटीर उद्योग को बचाना है तो इस नियम को वापस लेना होगा आज भुजिया पापड़ रसगुल्ला नमकीन के लघु उद्योग के निर्माता आज एक वर्चुअल मिटिंग मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल मे बातचीत कि इसमे व्यापार उद्योग मंडल ने सभी कुटीर उद्योग के व्यापारियो को आश्वासन दिलाया की संबंधित मंत्रियों से बातचीत कर के समस्या का समाधान निकाला जाएगा आज की वर्चुअल मिटिंग मे अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ , उपाध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा)
सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी ईश्वरचंद बोथरा मखनलाल अग्रवाल विनोद भोजक सोनूराज आसुदानी महावीर सिंह चारण लक्ष्मी नारायण पंचारिया राजकिशोर अग्रवाल दाऊलाल अग्रवाल शंकरलाल लखाणी सचिन भाटिया व अनेक व्यापारियो ने अपने विचार व्यक्त रखे।


Share This News