ताजा खबरे
IMG 20240714 211546 बीकानेर से कोलकाता हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन, उड्डयन मंत्री दक से मिले उधोगपति बाफना Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। समाजसेवी और उधोगपति विनोद बाफना जयपुर में सहकारिता और नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक से मिले। दक के जयपुर स्थित आवास पर हुई  मुलाकात में उन्होंने बीकानेर के विभिन्न मुद्दे पर उनसे वार्ता की।

बाफना ने बताया कि बीकानेर में मूंगफली और सरसों की पैदावर बहुत अधिक होती है। नैफेड की तरफ से उनकी खरीद प्रक्रिया के लिए जो टेंडर निकाल जाते हैं, उनमें एसी कई शर्तें हैं जिससे बीकानेर के स्थानीय व्यापारी उसमें शामिल नहीं हो पाते। उन्होंने नैफेड की मूंगफली और सरसों की खरीद प्रक्रिया के टेंडर का सरलीकरण करने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद उन्होंने बीकानेर के व्यापारियों की सबसे बड़ी मांग पर वार्ता की। वह थी लंबी दूरी की हवाई सेवा।

विनोद बाफना ने बताया कि बीकानेर से सूरत, मुंबई, कोलकता , बेंगलुरू और गुवाहटी जैसे महानगरों से सीधे जुड़ाव की हवाई सेवा की महत्ती आवश्यकता है। इससे यहां के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा साथ ही प्रवासियों को आने-जाने में परेशानी भी नहीं हाेगी। उन्होंने बड़ी फ्लाइट की सेवा शुरू करने के लिए बीकानेर के नाल स्थित हवाई अड्डे के विस्तार की मांग भी रखी।

उड्डयन मंत्री गाैत्तम दक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सबसे पहले कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू करवाएंगे। पिछले दिनो लोकसभा चुनाव में जब वे कोलकाता गए तो वहां के बीकानेर प्रवासियों ने भी यही मांग की थी। बीकानेर से मेरा हमेशा से जुड़ाव रहा है, ऐसे में वहां की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता में रहेगी।

इस दौरान समाजसेवी विजय बाफना ने भी सहकारिता के संबंध में मंत्री दक से चर्चा की। स्थानीय व्यापारियों को नैफेड से जोड़ने में सरल नियम बनाने की बात कही। मंत्री से सकारात्मक वार्ता के बाद बाफना ने कहा कि सबसे पहले काेलकाता की हवाई सेवा भी हमारे लिए एक उपहार ही है। अन्य स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की यह शुरुआत होगी ।


Share This News