ताजा खबरे
भाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविर
IMG 20211214 182157 राजस्थान में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन! यह होगी रफ्तार Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में मुसाफिरों के लिए बुलेट ट्रेन की सौगात शीघ्र मिलेगी। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड एक्टिवेटेड बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इसकी रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस स्पेशल बुलेट ट्रेन से दिल्ली अहमदाबाद का सफर महज 4 घंटों में पूरा हो पाएगा। दिल्ली अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का कुल ट्रैक 875 किलोमीटर लंबा होगा।

14 घंटे का सफर मात्र 4 घंटे में !

इस बुलेट ट्रेन के ट्रैक का 75 फ़ीसदी हिस्सा यानि 657 किलोमीटर लंबा ट्रैक राजस्थान में बनेगा। बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों जयपुर, अलवर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और भीलवाड़ा से होकर गुजरेगी। राजस्थान में बहरोड, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दिल्ली से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है राजस्थान में यह कोरिडोर अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगा, फिर वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के समांतर जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और अहमदाबाद तक जाएगा.पहले दिल्ली से अहमदाबाद का सफर तय करने में 14 घंटे का समय लगता था. बुलेट ट्रेन से यह सफर महज 4 घंटों में पूरा हो पाएगा. दिल्ली के सेक्टर 21 में ट्रैक शुरू होकर गुरुग्राम के चौमा में प्रवेश करेगा. फिर वह द्वारका एक्सप्रेस के साथ-साथ रामप्रस्थ सिटी तक जाएगा. दिल्ली-  जयपुर रेल लाइन और केएमपी एक्सप्रेसवे को क्रॉस करके हरियाणा के शाहजहांपुर टोल प्लाजा तक ले जाया जाएगा. उसके बाद दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे के समांतर ट्रैक गुजरेगा. अधिकारियों ने बताया कि जमीन का अधिग्रहण करने में 3 से 4 साल का समय लग सकता है. बुलेट ट्रेन का ट्रैक पांच नदियों के ऊपर से भी गुजरेगा. इस परियोजना में प्रदेश के 7 जिलों के कुल 337 गांव प्रभावित होंगे. दिल्ली हरियाणा सरकार ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है स्वाइल टेस्टिंग और सड़कों के चौड़ीचरण का कार्य शुरू हो चुका है।


Share This News