ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 134 यह भैंस है या डेयरी? Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली भैस बेच दी गई है। दूध देने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली भैंस सरस्वती को 51 लाख में बेच दिया गया। इस बारे मर पेशे से किसान सुखबीर का कहना है भैंस को इसलिए बेचा क्योंकि उन्हें उसके चोरी होने का डर था। यह भैंस उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब इसने 33.131 किलोग्राम दूध देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उसने 32.050 किलोग्राम दूध देने वाली पाकिस्तानी भैंस को हराया था। इसके बाद वह पहले पायदान पर आ गई थी. यहीं नहीं विजेता भैंस के मलिक सुखबीर को दो लाख का इनाम भी दिया गया था। किसान सुखबीर के अनुसार सरस्वती के दूध और सीमन को बेचकर महीने में एक लाख से ज्यादा कमा लेते थे।


Share This News